‘रिवर्स रेपो रेट’ क्या है?
‘रिवर्स रेपो रेट’ वह दर होती है, जिस पर बैंकों को उनकी ओर से आरबीआई में जमा धन पर ब्याज मिलता है| रिवर्स रेपो रेट बाजारों में नकदी की तरलता को नियंत्रित करने में काम आती है| बाजार में जब भी बहुत ज्यादा नकदी दिखाई देती है तब आरबीआई रिवर्स रेपो रेट बढ़ा देता है, ताकि बैंक ज्यादा ब्याज कमाने के लिए अपनी रकम उसके पास जमा करा दे|