रेलवे अब तक देश भर में 25,000 मीट्रिक टन से अधिक मेडिकल ऑक्सीजन डिलीवर कर चुका है
कोरोना काल में भारतीय रेल निरंतर अपनी सेवाएं दे रहा है। अब तक भारतीय रेलवे ने विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 25,000 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की डिलीवरी की है।
मुख्य बिंदु
रेल मंत्रालय के अनुसार ऑक्सीजन एक्सप्रेस (Oxygen Express) ट्रेनों ने देश भर में 25,000 मीट्रिक टन से अधिक लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाई है। यह ऑक्सीजन 1503 टैंकरों से पहुंचाई गई है।
ऑक्सीजन एक्सप्रेस (Oxygen Express)
रेल मंत्रालय ने घोषणा की थी ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों की तेज आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया जायेगा। ऑक्सीजन की कमी के मुद्दे से निपटने में देश की मदद के लिए इन ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन किया जायेगा। इस योजना के तहत भारतीय रेलवे बोईसर (Boisar) और कालांबोली (Kalamboli) रेलवे स्टेशनों से खाली टैंकरों को स्थानांतरित करेगा। वे मुंबई के पास स्थित हैं। इन टैंकरों को मेडिकल ऑक्सीजन लोड करने के लिए जमशेदपुर, विजाग, बोकारो और राउरकेला भेजा जायेगा।
भारतीय रेलवे
भारतीय रेलवे विश्व के सबसे उत्कृष्ट रेलवे नेटवर्क में से एक है, भारतीय रेलवे का 1,51,000 किलोमीटर ट्रैक, 7000 स्टेशन, 13 लाख कर्मचारी तथा 160 वर्षों का इतिहास है। भारत में रेलवे की शुरुआत 16 अप्रैल, 1853 को बोरी बंदर और थाने के बीच हुई थी। तत्पश्चात भारतीय रेलवे का काफी विस्तार हुआ, देश के आर्थिक विकास में भारतीय रेलवे की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है।
Categories: राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
Tags:Hindi Current Affairs , Oxygen Express , Railway Current Affairs , Railway GK , Railways Exams Current Affairs , ऑक्सीजन एक्सप्रेस , भारतीय रेल , भारतीय रेलवे , रेलवे