रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपग्रेडेड ई-टिकटिंग वेबसाइट और मोबाइल एप्प लांच की
केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ऑनलाइन रेलवे टिकटों की बुकिंग के लिए अपग्रेडेड ई-टिकटिंग वेबसाइट और मोबाइल एप्प लांच की। अब नए सिस्टम के साथ भोजन, रिटायरिंग रूम और होटल की बुकिंग सुविधा को एकीकृत किया गया है। इसमें यूजर्स रिफंड स्टेटस का पता भी कर सकते हैं। पहले यह सुविधा आसानी से उपलब्ध नहीं थी।
मुख्य बिंदु
इस नए सिस्टम के द्वारा ट्रेन खोज और चयन को सरल बनाया गया है, इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी। इस नए सिस्टम में, वेटिंग लिस्ट की कन्फर्मेशन की संभावना भी दिखाई जाएगी।
इस अवसर पर रेल मंत्री पियूष गोयल ने कहा कि रेलवे देश की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है और रेल यात्रा के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए अपनी सेवाओं को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहा है। उन्होंने कहा, ऑनलाइन रेलवे टिकटों की बुकिंग के लिए यह अपग्रेडेड ई-टिकटिंग प्लेटफॉर्म, यात्री सुविधा को बढ़ाएगा।
भारतीय रेलवे
भारतीय रेलवे विश्व के सबसे उत्कृष्ट रेलवे नेटवर्क में से एक है, भारतीय रेलवे का 1,51,000 किलोमीटर ट्रैक, 7000 स्टेशन, 13 लाख कर्मचारी तथा 160 वर्षों का इतिहास है। भारत में रेलवे की शुरुआत 16 अप्रैल, 1853 को बोरी बंदर और थाने के बीच हुई थी। तत्पश्चात भारतीय रेलवे का काफी विस्तार हुआ, देश के आर्थिक विकास में भारतीय रेलवे की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है।
Categories: राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
Tags:Indian Railway Band , Indian Railway New App , Indian Railway New Website , Indian Railways , IRCTC , Piyush Goyal , Railway Ticket Booking , पीयूष गोयल , भारतीय रेलवे , मोबाइल एप्प , रेल मंत्री पीयूष गोयल