रोनाल्डो लाईतोंजम किस खेल से जुड़े हुए हैं?
उत्तर – साइकिलिंग
भारत के रोनाल्डो लाइतोंजम ने 2019 ट्रैक एशिया कप प्रतिस्पर्धा में चौथा स्वर्ण पदक जीता। भारत ने इस प्रतिस्पर्धा में सर्वाधिक पदक जीते हैं, भारत ने 10 स्वर्ण, 8 रजत तथा 7 कांस्य पदक जीते हैं।