रोबर्ट अबेला हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री चुने गये?
उत्तर – माल्टा
रोबर्ट अबेला माल्टा के नए प्रधानमंत्री चुने गये हैं। वे जोसफ मस्कट की जगह प्रधानमंत्री बने हैं। जोसफ मस्कट एक पत्रकार की हत्या में शामिल थे, जिस कारण उन्हें सत्ता छोड़ी पड़ी थी।