रोम्स ट्रेवी फाउंटेन कहाँ पर स्थित है?
रोम्स ट्रेवी फाउंटेन इटली में स्थित है| हाल ही में इटली सरकार अध्यादेश जारी किया है| कोई भी पर्यटक अगर फाउंटेन के पानी को पैर लगाता है, तो उसे 240 यूरो (करीब 17,350 रु.) का जुर्माना देना होगा| इस अध्यादेश में देश के ऐतिहासिक महत्व के 40 फाउंटेन को शामिल किया गया है।