‘रोर ऑफ़ द सी’ अभ्यास का आयोजन भारत द्वारा किस देश के साथ किया जा रहा है?
क़तर
भारत और क़तर के बीच जायर-अल-बाहर (रोर ऑफ़ द सी) नामक अभ्यास का आयोजन किया जा रहा है। इस नौसैनिक अभ्यास का आयोजन 17 नवम्बर से 21 नवम्बर, 2019 के दौरान किया जा रहा है। इस अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच इंटरओपेराबिलिटी को बढ़ावा देना है।