लाइकर और लेह दोसमोचे त्यौहार किस राज्य में मनाया जाता है?
लाइकर और लेह दोसमोचे त्यौहार जम्मू एवं कश्मीर के लद्दाख में मनाया जाता है| दोसमोचे सर्दियों के मौसम के दौरान लद्दाख क्षेत्र में मनाये जाने वाला प्रमुख त्यौहार है| यह त्यौहार प्रतिवर्ष फरवरी माह के दुसरे सप्ताह में मनाया जाता है| इसमें त्यौहार में विभिन्न मठों में मुखौटा नृत्य करते है|