लिबरेशन टाइगर्स तमिल ईलम (लिट्टे) की स्थापना किसने की थी?
लिबरेशन टाइगर्स तमिल ईलम (लिट्टे) की स्थापना वेलुपिल्लई प्रभाकरन ने 1976 में की थी| लिट्टे को दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकियों के रूप में गिना जाता था| ये गुरिल्ला तरीके से लड़ते थे| इन्होने ही पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री राजीव गाँधी तथा श्रीलंकाई राष्ट्रपति प्रेमदासा रनसिंघे सहित कई लोगों की हत्या की थी|