लियोनेल मेसी ने 7वीं बार जीता बैलन डी’ऑर (Ballon d’Or) पुरस्कार
अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने फुटबॉल का प्रतिष्ठित सम्मान बैलन डी ऑर रिकॉर्ड 7वीं बार जीता। महिला वर्ग में यह पुरस्कार अलेक्सिया पुतेलास ने यह पुरस्कार जीता। बायर्न म्युनिक के रोबर्ट लेवनडोस्की ने ‘स्ट्राइकर ऑफ़ द ईयर’ का पुरस्कार जीता। जबकि इटली के गोलकीपर जियानलुईजी डॉनरुम्मा ने सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार जीता।
लियोनेल मेसी (Lionel Messi)
मेसी अर्जेंटीना के प्रोफेशनल फुटबॉलर हैं। वे अपने प्रोफेशनल करियर में केवल बार्सेलोना से ही जुड़े रहे। उन्होंने अपने युवा करियर की शुरुआत 1994 में नेवेल्स ओल्ड बॉयज फुटबॉल क्लब के साथ की थी, वे 2000 तक इस क्लब के साथ जुड़े रहे। बाद में वे 2001 से 2003 के बीच बार्सेलोना की युवा टीम के साथ जुड़े। इसके बाद वे बार्सेलोना फुटबॉल क्लब के साथ ही जुड़े रहे।
मेसी ने अब तक 7 बार प्रतिष्ठित बैलन डी’ऑर पुरस्कार जीता है और 6 बार उन्होंने यूरोपियन गोल्डन शू पुरस्कार भी जीता है। उनहोंने अपने करियर में 34 ट्रॉफी जीती हैं। उन्होंने 10 ला लीगा खिताब, 4 UEFA चैंपियंस लीग खिताब और 6 कोपास देल रे खिताब भी जीते हैं।
Categories: खेलकूद करेंट अफेयर्स
Tags:Ballon d’Or , Hindi Current Affairs , Hindi News , Lionel Messi , बैलन डी'ऑर , लियोनेल मेसी