लीमैन ब्रदर्स बैंक को दिवालिया कब घोषित किया गया था?
लीमैन ब्रदर्स बैंक को 15 दिसम्बर 2008 में दिवालिया घोषित किया गया था| लीमैन ब्रदर्स बैंक अमेरिका का सबसे बड़ा बैंक था| इसके दिवालिया होने के पीछे वैश्विक मंदी को बड़ा कारण माना गया था| अमेरिका के इतिहास में दिवालिया होने की यह सबसे बड़ी घटना थी। लीमैन गोल्ड मैन सैक्स, मोर्गन स्टैनली और मैरिल लिंच के बाद चौथा सबसे बड़ा बैंक था, जो ग्राहकों के अचानक पलायन और जबरदस्त घाटे की वजह से ढह गया था| लीमैन ब्रदर्स बैंक की अमेरिका में 6 खरब डॉलर की होल्डिंग थी। इसमें 26 हजार लोग काम करते थे। बैंक ने 158 साल तक अमेरिका में अपनी सेवाएं दी थीं|