लोफोटन आइलैंड कहाँ पर स्थित है?

लोफोटन आइलैंड नार्वे में स्थित है| इसे ‘गोल्डन सनराइज’ के नाम से भी जाना जाता है| नॉर्वे के इस हिस्से में रात में घना अंधेरा नहीं छाता है। लेकिन, जब सूर्योदय का समय होता है तो सक्रीसोया पर्वत शृंखला सोने-सी चमकती दिखाई देती है। सूरज की किरणें वहां से होकर आसपास के कस्बों में फैलती है।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *