“वर्ल्ड किडनी डे” कब मनाया जाता है?
“वर्ल्ड किडनी डे” प्रतिवर्ष 9 मार्च को मनाया जाता है| “वर्ल्ड किडनी डे” एक वैश्विक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान है, जिसके अंतर्गत किडनी की बीमारी और उससे संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं को कम करना तथा किडनी के महत्व के बारे जागरूकता फैलाना है|