वर्ष 2020 के लिए G77 की अध्यक्षता किस देश को दी गयी है?
उत्तर – गुयाना
दक्षिण अमेरिकी देश गुयाना को हाल ही में G77 समूह की अध्यक्षता दी गयी है। 2019 में G77 की अध्यक्षता फिलिस्तीन के पास थी। G77 की स्थापना 1964 में जिनेवा में की गयी थी, यह विकासशील देशों का अंतरसरकारी संगठन है। भारत भी इस समूह का सदस्य है।