वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद का पदेन अध्यक्ष कौन होता है?
वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद का पदेन अध्यक्ष भारत के केन्द्रीय वित्त मंत्री होता है| वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद भारत द्वारा गठित एक शीर्ष-स्तरीय निकाय है| इस समिति की स्थापना रघुराम राजन कमेटी द्वारा 2008 में की गई थी| यह समिति वित्तीय स्थिरता, वित्तीय क्षेत्र विकास, अंतर-विनियामक समन्वय, वित्तीय साक्षरता, वित्तीय समावेश की सिफारिशों हेतु उत्तरदाई है|