विद्यानिवास मिश्र कौन थे?
विद्यानिवास मिश्र संस्कृत के प्रकांड विद्वान, जाने-माने भाषाविद, हिंदी साहित्यकार और (नवभारत टाइम्स) के संपादक थे| इन्हें भारत सरकार द्वारा साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया जा चुका है| विद्यानिवास मिश्र ललित निबंध परंपरा में आचार्य हजारीप्रसाद द्विवेदी और कुबेरनाथ राय के साथ मिलकर एक त्रयी रचते थे|