विश्व का पहला आइस होटल कहाँ पर स्थित है?
विश्व का पहला आइस होटल स्वीडन के जुकासजार्वी में स्थित है| टोर्ने नदी के पास स्थित इस होटल में 65 कमरे हैं। इस आइस होटल की शुरुआत 1989 में की गई थी। जापानी कलाकार यहां आइस आर्ट एग्जीबिशन के लिए आए थे और उन्होंने इस आइस होटल का निर्माण किया था। होटल में एक चर्च, रिसेप्शन एरिया, मेन हॉल, बियर बार, सुएट और रेस्त्रां भी बर्फ से बने हुए हैं।