विश्व का पहला इलेक्ट्रॉनिक शेयर बाजार नैसडैक कब शुरू हुआ था?
विश्व का पहला इलेक्ट्रॉनिक शेयर बाजार नैसडैक 8 फरवरी 1971 में शुरू हुआ था| नैसडैक विश्व का दूसरा सबसे बड़ा स्टॉक इंडेक्स है। इसके आगे अमेरिका का न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज है। नैसडैक शुरू होने से पहले शेयर बाजार में निवेश के लिए ‘ओवर द काउंटर’ तरीका चलता था। नैसडैक का मकसद ऐसे बाजार का निर्माण करना था, जहां निवेशक शेयरों को तेज और पारदर्शी तरीके सेकंप्यूटर की मदद से खरीद एवं बेच सकें|