विश्व का सबसे बड़ा लव बैंक कहाँ पर स्थित है?
विश्व का सबसे बड़ा लव बैंक स्लोवाकिया में स्थित है| इस बैंक में स्लोवक कवि आंद्रेज स्लाकोविक की दुनिया की सबसे लंबी लव पोयम की प्रदर्शनी लगाई गई है। इन्होनें यह कविता प्रेमिका मारिया के साथ प्रेम में नाकाम होने पर 1844 में लिखी थी, जो 2900 लाइनों में है।