‘विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस 2020’ की थीम क्या है?
उत्तर – We decide
प्रतिवर्ष विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस 21 मार्च को मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2011 में इस दिवस को घोषित किया था। डाउन सिंड्रोम तब होता है जब किसी व्यक्ति में गुणसूत्र 21 की अतिरिक्त आंशिक या पूरी प्रति होती है। डाउन सिंड्रोम के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए यह दिवस मनाया जाता है।