विश्व हेपेटाइटिस दिवस कब मनाया जाता है?
विश्व हेपेटाइटिस दिवस प्रतिवर्ष 28 जुलाई को मनाया जाता है| यह दिवस लोगों को हेपेटाइटिस के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मनाया जाता है| हेपेटाइटिस वायरस के काऱण होने वाली यह एक संक्रामक बीमारी है, जो मनुष्य के साथ बंदरों की प्रजाति के लीवर को भी संक्रमित करती है, जिसके वजह से लीवर में सूजन और जलन पैदा होती है|