वैश्विक प्रतिभा प्रतिस्पर्धा सूचकांक 2020 में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ?
उत्तर – 72वां
हाल ही में INSEAD बिज़नेस स्कूल ने गूगल तथा अडेको ग्रुप की सहायता से तैयार किये गये वैश्विक प्रतिभा प्रतिस्पर्धा सूचकांक (Global Talent Competitive Index) को विश्व आर्थिक फोरम की वार्षिक बैठक में जारी किया। भारत 8 स्थानों की उछाल के साथ 72वें स्थान पर पहुँच गया है, पिछले वर्ष भारत 80वें स्थान पर था। इस सूचकांक में टॉप 3 देश हैं : स्विट्ज़रलैंड, अमेरिका और अमेरिका।