वैश्विक समुदाय को टिड्डियों की स्थिति के बारे में पूर्वानुमान सम्बन्धी जानकारी किस संगठन द्वारा दी जाती है?
उत्तर – खाद्य व कृषि संगठन (FAO)
खाद्य व कृषि संगठन (FAO) वैश्विक समुदाय को टिड्डियों (locust) की स्थिति के बारे में पूर्वानुमान सम्बन्धी जानकारी उपलब्ध करवाता है। वर्तमान में गुजरात के उत्तरी हिस्से में टिड्डी दल भारी संख्या पर मौजूद हैं, जिस कारण फसलों को काफी अधिक नुकसान पहुँच रहा है।