सफारी वर्ल्ड पार्क कहाँ पर स्थित है?
सफारी वर्ल्ड पार्क बैंकॉक के मिनबुरी जिले में स्थित है| यह पार्क 1998 में खोला गया था| इस पार्क में ओपन जू के साथ साथ मरीन पार्क भी है| इस पार्क में लोगों को एशिया और अफ्रीका के जंगलों की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होती है|