समलैंगिक विवाह को कानूनी मंज़ूरी देने वाला पहला एशियाई देश कौन सा बना?
उत्तर – ताइवान
ताइवान ने 17 मई, 2019 को देश में समलैंगिक विवाह को मंज़ूरी दे दी है, इसके साथ ही ताइवान समलैंगिक विवाह को मंज़ूरी देने वाला पहला देश बन गया है। अब समलैंगिक विवाह का पंजीकरण सरकारी एजेंसियों में किया जा सकेगा। इसके लिए ताइवान में बिल पारित किया गया। इस बिल के द्वारा LGBTQ लोगों को पूर्ण वैवाहिक अधिकार प्रदान किये गये।