सर्वप्रथम किस देश के वैज्ञानिकों ने क्लोनिंग की मदद से भेड़ बनाई थी?

सर्वप्रथम स्कॉटलैंड के वैज्ञानिकों ने 22 फरवरी 1996 में क्लोनिंग की मदद से भेड़ बनाई थी| क्लोन बनाने के लिए जिस कोशिका का इस्तेमाल किया गया, वो स्तन से ली गई थी| इस भेड़ का नाम अभिनेत्री और गायिका डॉली पार्टन भी काफी हृष्ट-पुष्ट थीं, उन्हीं के नाम पर इस भेड़ का नाम डॉली रखा गया था|

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *