सस्ते वैश्विक इन्टरनेट के लिए किस कंपनी ने 60 स्टारलिंक उपग्रह लांच किये हैं?
ब्लू ओरिजिन
निजी अन्तरिक्ष कंपनी स्पेस एक्स ने हाल ही में 60 स्टारलिंक उपग्रह लांच किये। इन उपग्रहों को पृथ्वी की निम्न कक्षा में लांच किया गया। स्टारलिंक के द्वारा विश्व भर में सस्ती इन्टरनेट सेवा प्रदान की जायेगी।