सांख्यिकी दिवस कब मनाया जाता है?

सांख्यिकी दिवस प्रतिवर्ष 29 जून को मनाया जाता है| यह दिवस सामजिक नियोजन और नीति निर्माण में पी.सी. महालनोबिस के योगदान के प्रति युवाओं के बीच जागरूकता पैदा करने और उन्हें प्रेरित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है| इस वर्ष सांख्यिकी दिवस का विषय “आधिकारिक सांख्यिकी में गुणवत्तापूर्ण आश्वासन” रखा गया है| यह दिवस महालनोबिस के आर्थिक योजना और सांख्यिम‍की विकास के क्षेत्र में उल्लेैखनीय योगदान के सम्मान में मनाया जाता है|

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *