सार्क विकास कोष की स्थापना कब की गई थी?
सार्क विकास कोष की स्थापना अप्रैल, 2010 में की गई थी| सार्क विकास कोष भारत सहित 8 अन्य देशों के लिए सामाजिक उद्यम विकास कार्यक्रम आयोजित करता है| इसके तहत कोष सालाना आधार पर 80 इकाइयों का वित्त पोषण भी करता है|