“सार्वभौमिक बाल दिवस” कब मनाया जाता है?
“सार्वभौमिक बाल दिवस” प्रतिवर्ष 20 नवंबर को मनाया जाता है| यह दिवस विश्व भर में बच्चों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और बच्चों के कल्याण को बेहतर बनाने के उद्देश्य से मनाया जाता है| इस वर्ष “सार्वभौमिक बाल दिवस” का विषय “इट्स ऐ किड्स टेक ओवर” रखा गया है|