सुनीत शर्मा को रेलवे बोर्ड का चेयरमैन और सीईओ नियुक्त किया गया
हाल ही में सुनीत शर्मा को रेलवे बोर्ड का चेयरमैन और सीईओ नियुक्त किया गया, उन्होंने अपने कार्यभार संभाल लिया है। उन्हें विनोद कुमार यादव के स्थान पर रेलवे बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। विनोद कुमार यादव भारतीय रेलवे सेवा के इलेक्ट्रिकल इंजिनियर के 1980 बैच के अधिकारी हैं। विनोद कुमार यादव में भारतीय रेलवे में अपने करियर की शुरुआत 1982 में असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंजिनियर के रूप में की थी। अपने कार्यकाल के दौरान वे विभिन्न पदों पर रहे।
मुख्य बिंदु
सुनीत शर्मा 1978 बैच के स्पेशल क्लास रेलवे अपरेंटिस ऑफिसर हैं। इससे पहले वे पूर्वी रेलवे में जनरल मेनेजर के रूप में कार्यरत्त थे। इस दौरान उन्होंने ट्रेन्स की गति को बढ़ाने के लिए सराहनीय कार्य किया, इसके अलावा अधोसंरचना को बढ़ावा देना और विद्युतीकरण को बढ़ावा देने में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने IIT कानपूर से अपनी पढ़ाई की है। वे मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं। उन्होंने 40 वर्षों तक रेलवे में विभिन्न पदों पर कार्य किया है।
भारतीय रेलवे
भारतीय रेलवे विश्व के सबसे उत्कृष्ट रेलवे नेटवर्क में से एक है, भारतीय रेलवे का 1,51,000 किलोमीटर ट्रैक, 7000 स्टेशन, 13 लाख कर्मचारी तथा 160 वर्षों का इतिहास है। भारत में रेलवे की शुरुआत 16 अप्रैल, 1853 को बोरी बंदर और थाने के बीच हुई थी। तत्पश्चात भारतीय रेलवे का काफी विस्तार हुआ, देश के आर्थिक विकास में भारतीय रेलवे की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है।
Categories: राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
Tags:CEO of Railway Board , Railway , Railway Board , Railway Board Ceo , Railway Board Chairman , Suneet Sharma , Suneet Sharma Indian Railway , Suneet Sharma Railway Board , Vinod Kumar Yadav , VK Yadav , Who is the chairman of Railway Board? , रेलवे बोर्ड , विनोद कुमार यादव , सुनीत शर्मा