सुप्रतिम बंद्योपाध्याय को किस भारतीय वैधानिक संस्था का चेयरमैन नियुक्त किया गया है?
उत्तर – PFRDA- Pension Fund Regulatory and Development Authority
सुप्रतिम बंद्योपाध्याय को PFRDA (Pension Fund Regulatory and Development Authority) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। PFRDA देश के पेंशन सिस्टम को रेगुलेट करता है। इससे पहले सुप्रतिम PFRDA (वित्त) के सदस्य थे। चेयरमैन के रूप में उनका कार्यकाल पांच वर्ष का होगा।