सुप्रसिद्ध गायक बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) का निधन हुआ

प्रसिद्ध संगीतकार और गायक बप्पी लाहिड़ी का मुंबई में निधन हो गया है। वह 69 वर्ष के थे। मुंबई के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उनके निधन पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत देश के गणमान्य लोगों ने शोक व्यक्त किया है।
मुख्य बिंदु
बप्पी लाहिड़ी ने भारत में डिस्को संगीत को लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। और इसी कड़ी में उन्होंने कई हिट गाने भी दिए। उनके कुछ बेहद लोकप्रित गानों में ‘चलते चलते मेरे ये गीत रखना’, ‘मैं एक डिस्को डांसर हूं’, ‘शराबी’ से ‘पग घुंघरू बांध मीरा नाची थी’ और ‘यार बिना चैन कहा रे’ शामिल हैं।
बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri)
बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) का वास्तविक नाम अलोकेश लाहिड़ी है। उनका जन्म 27 नवंबर, 1952 को हुआ था। उन्होंने वारदात, डिस्को डांसर, नमक हलाल, शराबी, कमांडो, शोला और शबनम समेत कई फिल्मों में काम किया।
संगीत के अलावा बप्पी लाहिड़ी राजनीती के क्षेत्र से भी जुड़े हुए थे। वे 2014 में भाजपा से जुड़े और सेरामपुर से लोकसभा के लिए चुनाव लड़ा, परन्तु वे चुनाव हार गए थे।
Categories: व्यक्तिविशेष करेंट अफेयर्स
Tags:Bappi Da , Bappi Lahiri , Bappi Lahiri Biography , Daily Hindi Current Affairs , Hindi Current Affairs , Hindi News , बप्पी लाहिड़ी