सुभाष चन्द्र बोस जयंती कब मनाई जाती है?
सुभाष चन्द्र बोस जयंती प्रतिवर्ष 23 जनवरी को मनाई जाती है| सुभाष चन्द्र बोस “नेताजी” के नाम से प्रसिद्ध थे| इन्होनें भारत को स्वतंत्र कराने के उदेश्य से 21 अक्टूबर 1943 को ‘आजाद हिंद फौज” की स्थापना की थी| इन्होनें “तुम मुझे खून डॉ, मै तुम्हे आजादी दूंगा” का नारा भी दिया था|