सेबी द्वारा गठित ‘म्युनिसिपल बांड्स डेवलपमेंट कमिटी’ का प्रमुख कौन है?
उत्तर – सुजीत प्रसाद
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने हाल ही में सुजीत प्रसाद की अध्यक्षता में ‘म्युनिसिपल बांड्स डेवलपमेंट कमिटी’ का गठन किया है। यह समिति सेबी को म्युनिसिपल ऋण प्रतिभूति के विकास तथा म्युनिसिपल बांड जारी करने पर परामर्श देगी। इसके अलावा यह समिति सेबी को म्युनिसिपल ऋण प्रतिब्भूति के लिए प्राथमिक व गौण बाज़ार के विकास पर भी सुझाव देगी।