सैम पित्रोदा कौन है?
सैम पित्रोदा एक भारतीय आविष्कारक, प्रसिद्ध संचार इंजिनियर, कारोबारी और निति निर्माता है| इन्हें भारतीय सूचना क्रांति का अग्रदूत भी माना जाता है| पित्रोदा भारतीय प्रधामंत्री के जन सूचना और नवप्रवर्तन सलाहकार तथा भारतीय ज्ञान आयोग के चेयरमैन पद पर कार्य चुके है| इन्हें पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है|