स्काईडाइविंग किसे कहते है?
पैराशूट की सहायता से किसी विमान से बाहर छलांग लगाने और धरती पर वापस लौटने के एडवेंचर को स्काईडाइविंग कहते है| स्काईडाइविंग की शुरुआत आंद्रे-जैक्स ने की थी, इन्होनें 1797 में एक गर्म हवा के गुब्बारें से सफलतापूर्वक पैराशूट से कूद पूरी की थी|