स्टीफेंस टॉवर पर ऐतिहासिक बिग बेन (घंटी) कब लगाई गई थी?
लंदन में स्थित स्टीफेंस टॉवर पर बिग बेन घड़ी की 14 टन की विशालकाय घंटी 10 अप्रैल 1859 को लगाई गई थी| जिस समय इस घंटी का निर्माण हुआ था तब निर्माण कार्यों के कमिश्नर बेंजामिन हॉल थे और उन्होंने करीब 13 हजार 760 किलो वाले एक घंटे का निर्माण किया था, और बस उसी की तर्ज पर इस घंटी का नाम रखा दिया गया। 2012 में क्वीन के सम्मान में स्टीफेंस टॉवर का नाम एलिजाबेथ टॉवर रख दिया गया था|