“हाउ आइ रेज्ड माइसेल्फ फ्रॉम फेल्युर टू सक्सेस इन सेलिंग” पुस्तक के लेखक कौन है?
“हाउ आइ रेज्ड माइसेल्फ फ्रॉम फेल्युर टू सक्सेस इन सेलिंग” पुस्तक के लेखक फ्रैंक बैटगर है| इस पुस्तक में बताया गया है कि एक स्ट्रगलर से स्टार कैसे बना जाता है| फ्रैंक बैटगर बेसबॉल प्लेयर रह चुके हैं। हाथ पर चोट लग जाने की वजह से उनका स्पोर्ट्स करियर खत्म हो गया था। इसके बाद उन्होंने सेल्स में काम करना शुरू किया लेकिन उसमें फ्रैंक असफल रहे थे|