‘’हार्पून मिसाइल’’ किस कार्य से सम्बंधित है ?
ब्रिटिश इंजीनियरों ने एक ऐसी हार्पून मिसाइल बनाई है, जो अंतरिक्ष में चक्कर लगा रहे बेकार हो चुके उपग्रहों को समेट कर नीचे धरती पर ले आएगी। तीन फीट लंबी इस मिसाइल को किसी शिकार करने में सक्षम अंतरिक्ष यान से छोड़ा जा सकेगा, जिससे यह कचरे को समेटकर वापस ले आएगी। इस मिसाइल का निर्माण उड्डयन क्षेत्र की प्रमुख निर्माता कंपनी एयरबस ने किया है। वैसे हार्पून मिसाइल का पहले लक्ष्य 2012 में छोड़े गए आठ टन वजनी मौसम के उपग्रह एनवीसैट को नष्ट करना है।