हाल ही किस भारतीय कंपनी ने फिलीपींस की कंपनी “स्प्लैश” का अधिग्रहण किया?
उत्तर – विप्रो
विप्रो कंज्यूमर केयर एंड लाइटिंग (WCCL) ने हाल ही फिलीपींस की पर्सनल केयर मेकर कंपनी “स्प्लैश कारपोरेशन” का अधिग्रहण किया। इस अधिग्रहण से दक्षिण-पूर्व एशिया में विप्रो के कंज्यूमर केयर पोर्त्फोलिया में मजबूती आएगी। स्प्लैश फिलीपींस की सबसे बड़ी पर्सनल केयर कम्पनी है। इससे पहले विप्रो यूनाइटेड किंगडम की यार्डले, सिंगापुर की एलडी वैक्सन उन्जा होल्डिंग्स तथा चीन की झोंगशान कंपनी का अधिग्रहण कर चुकी है।