हाल ही में अंगीकृत किया गया ‘लखनऊ डिक्लेरेशन’ किस क्षेत्र से सम्बंधित है?
उत्तर – रक्षा सहयोग
11वें DefExpo के दौरान प्रथम भारत-अफ्रीका रक्षा मंत्रियों के सम्मेलन में ‘लखनऊ डिक्लेरेशन’ को अंगीकृत किया गया। इस DefExpo में 1024 प्रदर्शकों ने हिस्सा लिया, इन में से 172 कंपनियां विदेश थीं। इस इवेंट में 40 रक्षा मंत्रियों ने हिस्सा लिया।