हाल ही में अमेरिका की एयरस्ट्राइक में कासिम सोलेमानी मारे गये, वे किस देश के सैन्य कमांडर थे?
उत्तर – ईरान
ईरान के जनरल कासिम सोलेमानी हाल ही में अमेरिका की एयरस्ट्राइक में मारे गये। अमेरिका द्वारा यह एयरस्ट्राइक बगदाद के निकट ड्रोन द्वारा की गयी। इस हमले में सोलेमानी के साथ उनके सलाहाकार अबू मेहदी अल-मुहन्दिस भी मारे गये। सोलेमानी इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स की क़ुद्स फ़ोर्स के कमांडर थे।