हाल ही में अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी रेड हैट का अधिग्रहण किस कंपनी द्वारा किया गया?
उत्तर – IBM
इंटरनेशनल बिज़नेस मशीन (IBM) ने 34 अरब डॉलर में अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी रेड हैट का अधिग्रहण किया। इस अधिग्रहण से IBM के क्लाउड बिज़नेस को मजबूती मिलेगी।
इंटरनेशनल बिज़नेस मशीन (IBM)
इंटरनेशनल बिज़नेस मशीन (IBM) एक अमेरिकी बहु-राष्ट्रीय आईटी कंपनी है, इसकी स्थापना 16 जून, 1911 को की गयी थी। इसका शुरूआती नाम “Computing-Tabulating-Recording Company था, बाद में 1924 में इसका नाम बदलकर IBM कर दिया गया। इसका मुख्यालय न्यूयॉर्क के अर्मोंक में स्थित है। यह कंपनी दुनिया भर के 170 से अधिक देशों में कार्य करती है। IBM कंप्यूटर हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर के साथ-साथ होस्टिंग तथा कंसल्टिंग सेवा भी प्रदान करती है। इसके अलावा IBM मेनफ़्रेम कंप्यूटर तथा नैनोटेक्नोलाजी से भी जुडी हुई है।
रेड हैट
रेड हैट एक अमेरिकी बहु-राष्ट्रीय सॉफ्टवेयर कंपनी है, यह उद्योगों को ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर उत्पाद उपलब्ध करवाती है। रेडहैट के प्रमुख उत्पाद इस प्रकार हैं : Red Hat Enterprise Linux, OpenShift, Red Hat Directory Server, Fedora, Satellite, Red Hat Enterprise, Virtualization, Red Hat Storage Server, CloudForm इत्यादि। इस कंपनी की स्थापना 1993 में बॉब यंग तथा मार्क एविंग द्वारा की गयी थी।