हाल ही में उजाला योजना के पांच वर्ष पूरे हुए, यह योजना किससे सम्बंधित है?

उत्तर – LED बल्ब

5 जनवरी, 2020 को उजाला कार्यक्रम (Unnat Jyoti by Affordable LEDs for All) तथा SLNP (LED Street Lighting National Programme) के पांच वर्ष पूरे हुए। इन कार्यक्रमों का क्रियान्वयन EESL (Energy Efficiency Services Limited) द्वारा किया जा रहा है। उजाला कार्यक्रम के तहत अब तक 36.13 करोड़ एलईडी बल्ब वितरित किये जा चुके हैं। इससे ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन में वार्षिक रूप से 38 मिलियन टन की कमी हुई है।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *