हाल ही में किन दो देशों ने संयुक्त रूप से 2019 ADMM-PLUS समुद्री अभ्यास का आयोजन किया?

उत्तर –  दक्षिण कोरिया और सिंगापुर

आसियान रक्षा मंत्री बैठक (ADMM)-PLUS समुद्री सुरक्षा क्षेत्र प्रशिक्षण अभ्यास (MS FTX) का समापन 13 मई, 2019 को सिंगापुर के आरएसएस सिंगापुरा (चांगी नेवल बेस) में हुआ।

मुख्य बिंदु

  • ADMM-PLUS समुद्री सुरक्षा क्षेत्र प्रशिक्षण अभ्यास (MS FTX) का आयोजन 30 अप्रैल से 13 मई, 2019 के बीच किया गया। इस अभ्यास का आरम्भ दक्षिण कोरिया के बुसान में 30 अप्रैल को हुआ था, जबकि इसका समापन सिंगापुर में हुआ।
  • इस अभ्यास का आयोजन दो चरणों में किया गया। प्रथम चरण का आयोजन 1 मई से 3 मई के बीच किया गया जबकि दूसरे चरण का आयोजन 9 मई से 12 मई के बीच किया गया।
  • इसका आयोजन सिंगापुर तथा दक्षिण कोरिया द्वारा किया गया। इसमें कुल 13 देशों ने हिस्सा लिया, इसमें 10 आसियान देश तथा 8 अन्य देश (अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण कोरिया, जापान, रूस, चीन तथा भारत) शामिल हैं।
  • यह ADMM-PLUS के तहत आयोजित किया जाने वाला चौथा समुद्री सुरक्षा क्षेत्र प्रशिक्षण अभ्यास (MS FTX) था। इसमें 10 एयरक्राफ्ट, 19 पोत तथा 700 सैन्य कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
  • इस अभ्यास में समुद्री सुरक्षा से सम्बंधित गतिविधियाँ की गयी। इस दौरान हेलिकॉप्टर क्रॉस डेक लैंडिंग जैसी गतिविधियाँ भी की गयी।
  • इस अभ्यास में भाग लेने वाले कुछ एक प्रतिभागी जैसे अमेरिकी नेवी डिस्ट्रॉयर USS विलियम पी. लॉरेंस तथा भारत का आईएनएस कलकत्ता व आईएनएस शक्ति सिंगापुर में 14-16 मई के दौरान इंटरनेशनल मेरीटाइम डिफेंस एक्सपोजीशन (IMDEX) 2019 में हिस्सा लेंगे।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *