हाल ही में किशोरी बल्लाल का निधन हुआ, वे किस फिल्म की अभिनेत्री थीं?
उत्तर – कन्नड़
हाल ही में कन्नड़ अभिनेता किशोरी बल्लाल का निधन हुआ। उन्होंने शाहरुख़ खान की फिल्म ‘स्वदेस’ में ‘कावेरी अम्मा’ की भूमिका निभाई थी। उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1960 में ‘इलावेंथा हेन्दथी’ फिल्म से की थी। उन्होंने विभिन्न भारतीय भाषाओँ में 75 से अधिक फिल्मों में कार्य किया।