हाल ही में किस अन्तरिक्ष एजेंसी ने बुध गृह के ठोस आंतरिक कोर के बारे में पता लगाया है?
उत्तर – नासा
पृथ्वी की भाँती बुध गृह का बाहरी कोर तरल धातु से बना हुआ है, अब तक वैज्ञानिकों को हल्का अनुमान था कि बुध का आन्तरिक कोर ठोस था। परन्तु अब नासा के गोडार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर, मेरीलैंड के वैज्ञानिकों ने स्पष्ट किया है कि बुध गृह का आन्तरिक कोर वास्तव में ठोस है और यह पृथ्वी के आंतरिक कोर के जितना बड़ा है। इस शोध के लिए नासा ने मैसेंजर मिशन का उपयोग किया। इस शोध को जियोफिजिकल रिसर्च लेटर्स में प्रकाशित किया गया है।