हाल ही में किस केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) द्वारा सिक्यूरिटीपीडिया को लांच किया गया है?
उत्तर – केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)
केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने हाल ही में यूट्यूब की तर्ज पर कस्टमाइज्ड विडियो इंटरफ़ेस “CISFTube” तथा एक ऑनलाइन विश्व ज्ञान कोष “सिक्यूरिटीपीडिया”को लांच किया है। “सिक्यूरिटीपीडिया” के द्वारा सुरक्षा बलों को सुरक्षा सबंधी मुद्दों, नवीनतम टेक्नोलॉजी इत्यादि के बारे में अपडेट्स उपलब्ध करवाई जायेंगी। CISFTube एक ऑनलाइन विडियो डेटाबेस है, इसमें CISF से सम्बंधित विडियो उपलब्ध होंगे।