हाल ही में किस देश ने राद-II नामक मिसाइल का परीक्षण किया?
उत्तर – पाकिस्तान
19 फरवरी, 2020 को पाकिस्तान ने 600 किलोमीटर रेंज वाली राद II (Ra’ad II) मिसाइल का परीक्षण किया। 2017 में इस मिसाइल की रेंज 550 किलोमीटर थी, अब इस रेंज को बढ़ाकर 600 किलोमीटर कर दिया गया है। प्रथम राद-II मिसाइल का अनावरण पाकिस्तान द्वारा 2017 में किया गया था। राद-I मिसाइल की रेंज 35 किलोमीटर है। पाकिस्तान में राद मिसाइलों का उपयोग मिराज II लड़ाकू विमानों में किया जाता है। भारतीय रक्षा विशेषज्ञों का मत है कि पाकिस्तान ने भारत की निर्भय क्रूज मिसाइल के जवाब में राद II मिसाइल विकसित की है।